इन सारी समस्याओं को देखते हुए इस संस्था का निर्माण किया गया है जिसका नाम है Pupil Development Foundation. इसका सीधा सा अर्थ है विद्यार्थी को बढ़ावा देना चाहे वह लड़का हो या लड़की। मैट्रिक या इंटर तक सभी माता - पिता किसी भी तरह अपने बच्चों को पढ़ा देते हैं।
परन्तु उसके बाद अपने बच्चों को पढ़ाने में मोटी रकम की जरूरत होती है और साधारण परिवार में बहुत मुश्किल होता है या फिर लड़की की शादी करना,
ये भी मुश्किल सा हो जाता है। तो इन सारी समस्याओं को देखते हुए Pupil Developmemnt Foundation संस्था विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए तैयार है
और सभी विद्यार्थियों को प्रेरित भी करती है। जो विद्यार्थी इस संस्था से लाभ लेना चाहते है, उन विद्यार्थियों को संस्था में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और हर 03 महीने पर ₹100 देना पड़ेगा
अर्थात सलाना ₹400 रुपया और 18 वर्ष पुरे हो जाते हैं तो लड़की को पलंग, टेबल, कुर्सी, ट्रंक, तोसक, रजाई, मच्छरदानी, श्रृंगार का समान साड़ी, चुनरी, बेडशीट,
तकिया, इत्यादि समान दिया जाता है और जो लड़का है, उन्हें ₹15000 (पंद्रह हज़ार रुपये) मात्र वर्तमान समय में दिया जाता है। समय के अनुसार इसे
बढ़ाया भी जायेगा।